
कोहरे की गिरफ्त में आया हरिद्वार, उधमसिंह नगर व ऋषिकेश
ठंड ने अचानक दिखाई सख्ती; पहाड़ों में बर्फबारी के आसार
दिसंबर में पहली बार महसूस हुई ठंड की तीव्रता
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। मैदानी जिलों में लंबे समय से महसूस की जा रही हल्की गर्मी के बाद अब ठंड का असर साफ दिखाई देने लगा है। सोमवार सुबह हरिद्वार और ऋषिकेश में दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई।
इस वर्ष दिसंबर माह में अब तक बारिश न होने के कारण मौसम अपेक्षाकृत गर्म बना हुआ था, लेकिन अब तापमान में गिरावट के साथ ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। हरिद्वार, ऋषिकेश सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय घनी धुंध छाई रही, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।
राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की धुंध के साथ ठंड का असर बढ़ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में 20 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रह सकता है, लेकिन इसके बाद बदलाव के स्पष्ट संकेत हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार 21 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है, जिससे पहाड़ों में ठंड और अधिक बढ़ सकती है।
हरिद्वार में घना कोहरा छाए रहने से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक दृश्यता बेहद कम हो गई। ठंड के अचानक बढ़ने से बुजुर्गों और छोटे बच्चों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह-सुबह काम पर निकलने वाले लोगों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर कोहरे के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से वाहन चलाने पड़े। वहीं ऋषिकेश भी सुबह कोहरे के आगोश में नजर आया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने घने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। विशेषकर वाहन चालकों को सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी गई है।



