भालू की सक्रियता को लेकर वन विभाग की टीमें तैनात
साथ ही महिलाओं को घास के लिए अकेले न जाने की हिदायत दी जा रही तथा महिलों को समूह में ही जाने को लेकर अपील की जा रही है।

ड्रोन के साथ 10 ट्रैप कैमरों से की जा रही निगरानी
लगातार स्कूलों और ग्रामीण इलाकों में की जा रही गश्त
आम जन को किया जा रहा जागरूक
रुद्रप्रयाग। उत्तरी जखोली रेंज अंतर्गत धरियांज, थाती-बड़मा क्षेत्र में भालू की सक्रियता को देखते हुए रेंज अधिकारी उत्तरी जखोली सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 18 सदसीय टीम का गठन किया गया है। टीम की ओर से आस-पास के क्षेत्रों में भालू की सघन निगरानी की जा रही है।
वन विभाग की टीम की ओर से ग्राम सभा धरियांज, थाती बड़मा, मुन्ना देवल में ग्रामीणों के साथ बैठक कर भालू से सावधानी को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही महिलाओं को घास लेने के लिए अकेले न जाने को लेकर हिदायत दी गयी तथा अतिआवश्यक होने पर समूह में जाने कमे लिए अपील की गयी। टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज सिदसौड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिकधार में छात्रों व शिक्षकों से संवाद कर वन्य जीव से सावधानी को लेकर जागरूक किया गया तथा बच्चों को स्कूल समूह में आने के लिए कहा गया। टीम ने बच्चों को किरोड़ा से सिदसौड स्कूल वन विभाग के वाहन से पहुंचाया। साथ ही महिलाओं को घास के लिए अकेले न जाने की हिदायत दी जा रही तथा महिलों को समूह में ही जाने को लेकर अपील की जा रही है।
प्रभागीय वनाधिकारी रजत सुमन ने बताया कि क्षेत्र में भालू की निगरानी ड्रोन तथा 10 कैमरा ट्रैप से की जा रही है तथा टीम दिन व रात्रि में लगातार गस्त कर रही है। प्रभागीय वनाधिकारी ने लोगों से अपील की की घरों के आस-पास की झाड़ियों को साफ रखें। घरेलू कचरा को खुले में न फेंके। घरों के आस-पास उजाले की उचित व्यवस्था रखंे तथा लोग सावधान रहें, सतर्क रहें।



