उत्तराखंड

शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में शादियों की धूम

हर रोज मंदिर में हो रहे पांच से अधिक अधिक विवाह

शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में शादियों की धूम
हर रोज मंदिर में हो रहे पांच से अधिक अधिक विवाह
मंदिर में विवाह के लिये फरवरी-मार्च तक हो चुके हैं रजिस्टेªशन
रुद्रप्रयाग। भगवान शिव और पार्वती के विवाह स्थल के रूप में प्रसिद्ध त्रियुगीनारायण मंदिर में इन दिनों भारी संख्या में विवाह संपंन हो रहे हैं। स्थानीय ही नहीं, बल्कि देश के अन्य हिस्सों से भी लोग यहां विवाह संपंन करवाने पहुंच रहे हैं। इन दिनों शादियों के दिन हैं और यहां हर रोज पांच से छह विवाह संपंन हो रहे हैं।
केदारघाटी के त्रियुगीनारायण गांव में स्थित शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मंदिर नव युगलों की शादी के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है। इन दिनों शादी के शुभमुहूर्त पर यहां भारी संख्या में लोग विवाह संपंन करवाने पहुंच रहे हैं। त्रियुगीनारायण इन दिनों विवाह संपंन करवाने वाले लोगों से भरा पड़ा है। त्रियुगीनारायण मंदिर शादी के लिए प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश-विदेश में प्रसिद्ध हो गया है। भारी संख्या नव युगल शादी के बंधन में बंधने के लिये यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां के स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। नव युगल माता पार्वती एवं भगवान शिव की भांति शादी के बंधन में बंधने के लिये एक अटूट विश्वास एवं मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद लेने यहां आते हैं। त्रियुगीनारायण मंदिर में तीन युगों से अखंड अग्नि प्रज्वलित है। मान्यता है कि भगवान शिव और माता पार्वती ने इसी स्थान पर अखंड अग्नि में शादी के फेरे लिए थे।
तीर्थ पुरोहित समिति अध्यक्ष सच्चिदानंद पंचपुरी ने बताया कि शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में नव युगल शादी के बंधन में बंधने पहुंचते हैं। जिनका समिति द्वारा परिजनों की सहमति के बाद रजिस्ट्रेशन किया जाता है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन फरवरी मार्च तक शादी के शुभमुहूर्त पर किए गए हैं। समिति के सचिव सर्वेशानन्द भट्ट ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण सड़क मार्ग के सुधारीकरण के लिए करोड़ों का बजट दिया गया, लेकिन विभाग ओर कार्यदाई संस्था की लापरवाही से सड़क मार्ग खस्ताहालत बना हुआ है। ऐसे में कतिपय लोग शादी की प्लानिंग ही कैंसिल कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सड़क मार्ग की स्थिति में सुधार करने सहित शिव पार्वती विवाह स्थल में मूलभूत आवश्यकताओं शौचालय, सफाई व्यवस्था का सही संचालन करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button