उत्तराखंड

नहाने के दौरान अलकनंदा में डूबे महिला और पुरुष, तलाश जारी

इसके साथ ही पुलिस ने तत्काल श्रीनगर एसडीआरएफ को भी सूचना दी। कुछ ही समय में एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।

टिहरी। जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र में अलकनंदा नदी में एक महिला अचानक बह गईं। जिसे बचाने के नदी में उतरा शख्स भी तेज बहाव में बह गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चलाया। किन्तु अभी तक उनका कुछ पता नही चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के जबरौली गांव से करीब 15-16 श्रद्धालु मंगलवार को े पूजा-अर्चना के लिए ढूंढ प्रयाग पहुंचे थे। पूजा संपन्न होने के बाद सभी श्रद्धालु स्नान के लिए अलकनंदा नदी में डुबकी लगाने लगे। इसी दौरान दोपहर करीब 12.15 बजे पूजा में शामिल आशा देवी अचानक फिसलकर नदी के गहरे पानी में चली गई. जिससे वो बहने लगीं।
उसे बचाने के चक्कर में जसवंत सिंह भी पानी के तेज बहाव में फंस गए, लेकिन बाहर नहीं निकल पाए। देखते ही देखते दोनों आंखों से ओझल हो गए। जिसे देख लोगों के होश उड़ गए। मौके पर चीख पुकार के साथ अफरा-तफरी मच गई। साथ आए लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन शुरू की, लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने प्रशासन को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही कीर्तिनगर थाने से पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही पुलिस ने तत्काल श्रीनगर एसडीआरएफ को भी सूचना दी। कुछ ही समय में एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। जहां पुलिस के साथ मिलकर नदी में डूबे दोनों लोगों की खोजबीन शुरू की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button