उत्तराखंडदेहरादून

द्रौपदी मुर्मू, ने राष्ट्रपति निकेतन में फुट ओवर ब्रिज का किया उद्धाटन देहरादून।

रविवार सुबह  हरिद्वार में पतंजलि विवि के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति

द्रौपदी मुर्मू, ने राष्ट्रपति निकेतन में फुट ओवर ब्रिज का किया उद्धाटन
देहरादून। रविवार सुबह  हरिद्वार में पतंजलि विवि के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति ने देहरादून पहुंचकर राष्ट्रपति निकेतन में फुट ओवर ब्रिज का उद्धाटन किया। राष्ट्रपति आज अपने आशियाने में ही रात्रि विश्राम करेंगी। तीन नवंबर को राष्ट्रपति उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र को 11 बजे संबोधित करेंगी। उसके बाद शाम को नैनीताल स्थित राजभवन में कार्यक्रम में शामिल होंगी।
मंगलवार को राष्ट्रपति कैंचीधाम स्थित नीब करौरी बाबा के दर्शन करने के बाद कुमाऊं विवि के 20वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर दून एयरपोर्ट पर पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेेंसियों ने रिहर्सल की। राष्ट्रपति के लिए चार हेलिकॉप्टर दो दिन पहले ही एयरपोर्ट पहुंचकर रिहर्सल कर चुके हैं। नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुनियाल गांव में सैन्यधाम का लोकार्पण करेंगे। पीएम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम का निरीक्षण किया। सैन्यधाम में म्यूजियम, थियेटर और लाइट एंड साउंड शो जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिसके माध्यम से वीर बलिदानियों की गाथाएं और पराक्रम की जानकारी दी जाएगी।

आदि कैलास परिक्रमा रन के लिए पहुंचे 18 राज्यों के धावक
पिथौरागढ़। उत्तराखंड सरकार के द्वारा राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित आदि कैलाश परिक्रमा रन प्रथम हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन में बुजुर्ग युवाओं महिलाओं और बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला।सुबह 5 बजे मनीला गूंजी से पांच, दस, इक्कीस, बयालीस किलोमीटर की मैराथन दौड़ शुरू हुई। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने 60 किलोमीटर की अल्ट्रामैराथन को ज्योलिंकोंग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा तथा एआरटीओ शिवांश कांडपाल ने भी 5 किलोमीटर की अल्ट्रा मैराथन दौड़ पूरी की। इस दौरान स्थानीय जड़ी बूटी व्यंजन तथा विभिन्न प्रकार के सरकारी स्टॉल भी लगाए गए।

गहरी खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, दो की मौत
नैनीताल। देर रात कैंची धाम से दर्शन कर लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर ज्योलीकोट में दोगांव के पास अनियंत्रित होकर 60 फीट गहरी खाई में गिर गया। ट्रैवलर में 16 पर्यटक सवार थे, जिनमें से चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों की पहचान टेंपो ट्रैवलर चालक हरियाणा के रोहतक निवासी सोनू कुमार (32) और दिल्ली के बदरपुर निवासी गौरव बंसल (पर्यटक) के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के बदरपुर निवासी पर्यटकों का दल बाबा नीब करौरी के दर्शन करने के लिए कैंची धाम आया था। शनिवार देर रात वे टेंपो ट्रैवलर से दिल्ली लौट रहे थे। दोगांव क्षेत्र में मटियाली बैंड पर अचानक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 60 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसा होते ही सवारों के बीच चीख पुकार मच उठी।
राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ज्योलीकोट चैकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है। घायलों में पांच पर्यटक दो निजी अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि अन्य का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button