
लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान में बैठकर पंजाब को दहलाने की रची जा रही एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंध रखने वाले तीन एजेंटों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए हैं। हालांकि अभी यह खुलासा नहीं किया गया है कि कितनी संख्या में हथियार और हैंड ग्रेनेड मिले हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान श्रीमुक्तसर साहिब के गांव रामगढ़ झुंग्गा निवासी कुलदीप सिंह, रमनीक सिंह उर्फ अमरीक और गांव पन्नी वाला निवासी परविंदर सिंह उर्फ चिड़ी के रूप में हुई है। वहीं फरार होने वाले आरोपियों की पहचान गांव रामगढ़ झुंग्गा निवासी शेखर सिंह और बधाइयां निवासी अजय के तौर पर हुई है। उनकी तलाश में कमिश्नरेट पुलिस की कई टीमें छापामारी कर रही हैं और सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। बता देें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी आईएसआई के संपर्क में हैं और उनके लिए काम करते हैं।



