
देहरादून। अखंड राजपूताना सेवासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अश्वनी सिंह ने आज देहरादून में वरिष्ठ समाजसेवी बृजभूषण शरण सिंह का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर राजपूताना बिजनेस ग्रुप के सदस्यों ने भी शिष्टाचार भेंट कर पारंपरिक मूल्यों, एकता और समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने नेतृत्व, संस्कृति और सामूहिक प्रगति के विषयों पर विचारकृविमर्श किया। कार्यक्रम में राजपूताना की गौरवशाली विरासत, समाज में नई पीढ़ी की भूमिका और सामाजिक एकता के महत्व पर भी चर्चा हुई। ठाकुर अश्वनी सिंह ने कहा कि राजपूताना सिर्फ एक पहचान नहीं, बल्कि सेवा, साहस और संस्कार की परंपरा है, जिसे नई पीढ़ी को आगे बढ़ाना है।



