
खटीमा। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों व जनता से मिल समस्याएं सुनी और मौके पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने खटीमा भ्रमण के दूसरे दिन मंगलवार को अपने आवास नगला तराई व कैंप कार्यालय लोहियाहेड में जनप्रतिनिधियों व जनता ने मुलाकात कर जन समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री ने अपने आवास व कैम्प कार्यालय में जनता से मुलाकात की व उनकी समस्याएं सुनी तथा समस्याओं का समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अजय मौर्य, अध्यक्ष नगर पालिका खटीमा रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री, अनिल कपूर डब्बू, शंकर कोरंगा, फरजाना बेगम, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, वीसी जयकिशन, सीडीओ दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी कौस्तूभ मिश्रा, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि,जनता उपस्थित थे।
सीएम धामी का बिहार दौरा 30 अक्टूबर को,दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 अक्टूबर को बिहार के दौरे पर जा रहे हैं। इस दिन वह मोतिहारी जिले के कल्याणपुर व हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री धामी का इस माह यह बिहार का दूसरा दौरा है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा नेतृत्व ने जिन प्रमुख नेताओं को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है, उनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हैं। समान नागरिक संहिता लागू करने समेत कई ऐतिहासिक निर्णयों से देशभर में चर्चा में आए मुख्यमंत्री धामी अभी तक बिहार के गोरियाकोठी, वारसलीगंज, सिवान जैसे विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के लिए प्रचार कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री अब 30 अक्टूबर को एक बार फिर बिहार के चुनावी दौरे पर जा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के कार्यक्रम विभाग संयोजक सुशील चौधरी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री धामी 30 अक्टूबर को सुबह सवा ग्यारह बजे पटना हवाई अड्डे से निजी विमान से कल्याणपुर जाएंगे और वहां महात्मा गांधी मिडिल स्कूल ग्राउंड जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अपराह्न में वह महावीर रामेश्वर इंटर कालेज, सोनवर्षा, हरसिद्धि में आयोजित जनसभा में भाग लेंगे।
पेपर लीक मामले में सीबीआई ने देर रात दर्ज किया मुकदमा
देहरादून। पेपर लीक मामले में सीबीआई हरकत में आ गयी है। पेपर लीक मामले में सीबीआई ने देर रात दर्ज मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में खालिद, सुमन, साबिया और हीना को आरोपी बनाया गया है। देहरादून एसीबी शाखा में नकल विरोधी कानून के तहत केस दर्ज किया। असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट राजीव चंदोला को इस मामले की जांच सौंपी गई है।
विदित हो कि बीते 21 सितम्बर को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा हुई थी। इस दौरान इस परीक्षा का पेपर लीक होने की खबरों से राज्य के बेरोजगार युवाओं का पारा गरम हो गया और वह राजधानी दून से लेकर राज्य के अलगकृअलग हिस्सों में धरनाकृप्रदर्शन करने लगे। हालांकि शुरूआत में राज्य सरकार द्वारा इसे पेपर लीक न मानते हुए एक सामान्य छोटी घटना माना गया और पुलिस जांच मे चार आरोपियों खालिद, सुमन, साबिया व हिना को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन छात्र व बेरोजगार संघ इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग पर अड़ गये और परीक्षा की शुचिता पर सवाल उठाते हुए परेड ग्राउंड के पास धरना शुरू कर दिया था। कई दौर की लंबी बातचीत के बाद भी समाधान नहीं निकला। जबकि सरकार ने इस दौरान एक एसआईटी गठित कर दी गयी, जिसने तत्काल जांच शुरू कर दी गयी। बावजूद इसके युवा लगातार सीबीआई जांच कराने और परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद 29 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित धरनास्थल पर युवाओं से मिले और वहां से सीबीआई जांच की संस्तुति की। इसके अगले दिन शासन ने आधिकारिक पत्र जारी कर इसे औपचारिक रूप दिया। पुलिस मुख्यालय लगातार केंद्रीय विभागों के साथ समन्वय बनाए हुए था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने परीक्षा रद्द करने की घोषणा की और अब सीबीआई जांच के लिए डीओपीटी ने भी मंजूरी दी है। जिसके बाद मामले में सीबीआई ने देर रात मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला देहरादून एसीबी शाखा में नकल विरोधी कानून के तहत दर्ज किया गया है और इसे असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट राजीव चंदोला को सौंपा गया है।



