चेन्नई के पास पटाखा विस्फोट में चार लोगों की मौत
तमिलनाडु की राजधानी चैन्नई के उपनगरीय क्षेत्र अवादी में रविवार

चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चैन्नई के उपनगरीय क्षेत्र अवादी में रविवार दोपहर एक घर में हुए पटाखा विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने संपर्क किए जाने पर चार लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अवादी के पास ठंडाराई इलाके में दिवाली के दिन फोड़ने के लिए घर में रखे पटाखों में अचानक आग लग गई और विस्फोट हो गया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
विस्फोट इतना जोरदार था कि घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया। पट्टाभिराम पुलिस अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और मलबे से दो शवों को निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले गई। अन्य दो शवों को मलबे से निकालने के प्रयास जारी हैं। पट्टाभिराम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। दिवाली की पूर्व संध्या पर हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मोहल्ले में शोक की लहर छा गई।