
चंपावत। इन दिनों सीमांत जिला चंपावत के जिलाधिकारी मनीष कुमार अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चाओं में है। कभी दूरस्थ क्षेत्रों में पैदल पहुंच और रात्रि विश्राम कर आमजन की समस्याओं को सुनने देखे जा रहे हैं तो कभी जनता मिलन कार्यक्रम में आमजन की समस्याओं के निस्तारण न करने वाले अधिकारियों को भरी सभा में मीटिंग हॉल से बाहर का रास्ता दिखा कर चर्चाएं बटोर रहे हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार देर रात जिला अस्पताल चंपावत पहुंचे और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने रात्रिकालीन चिकित्सा सेवाओं की स्थिति, मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं और डॉक्टरों व स्टाफ की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। साथ ही आपातकालीन कक्ष, जनरल वार्ड, महिला वार्ड, नर्सिंग स्टाफ रूम और अस्पताल परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों और डॉक्टरों से बातचीत कर उपचार व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल में स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम मनीष कुमार ने कहा कि नाइट ड्यूटी पर तैनात सभी डॉक्टर और स्टाफ अपनी निर्धारित शिफ्ट में उपस्थित रहें. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल उपचार सुनिश्चित करें। डीएम मनीष कुमार ने ब्लड बैंक की स्थिति, नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता और अस्पताल परिसर की स्वच्छता की भी समीक्षा की। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि रात में आने वाले मरीजों के साथ आने वाले अटेंडेंट्स के ठहरने के लिए समुचित स्थान की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन की ओर से किया जाए।