उत्तराखंडदेहरादून

पीएम के मार्गर्शन में ही धामी, आपदा प्रबन्धन को कुशलता से दे रहे हैं अंजामः भाजपा

उत्तराखंड में या अन्य राज्यों में आई आपदाओं में प्रत्येक जिंदगी बचाने और राहत देने की जद्दोजहद प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और देखरेख की जा रही है।

केदार आपदा में मनमोहन सरकार के जख्म कांग्रेस भूल सकती है, जनता नहीं
पीएम को विदेश से भी मन की बातश्में आपदा की चिंता, कांग्रेस आलाकमान, प्रभारियों के पास दो शब्द नहीं!

देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस पर आपदा राहत को लेकर कोरा झूठ परोसने का आरोप लगाया है। पार्टी के वरिष्ठ विधायक विनोद चमोली ने कहा, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में ही धामी सरकार आपदा प्रबन्धन के कामों को सफलता से अंजाम दे रही है। लेकिन कांग्रेस नेता जनता की याददाश्त को चुनौती देते हुए, 2013 में मनमोहन सरकार द्वारा 3.5 हजार करोड की मदद को 21 हजार करोड़ बताकर हंसी का पात्र बन रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं के आरोपों को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए चमोली ने कहा, सरकार और भाजपा संगठन, आपदा राहत और बचाव कार्यों में ग्राउंड जीरो पर पूरी क्षमता और गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। उत्तराखंड में या अन्य राज्यों में आई आपदाओं में प्रत्येक जिंदगी बचाने और राहत देने की जद्दोजहद प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और देखरेख की जा रही है। वो इन दिनों कठिन वैश्विक परिस्थितियों को देश के अनुकूल बनाने के लिए चीन के दौरे पर हैं, लेकिन श्मन की बातश् की शुरुआत आपदा से कर उन्होंने अपनी दिल भावनाओं और पीड़ा को उजागर किया है।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा कि उनके नेताओं के लिए यह समझना असम्भव है कि डबल इंजन की सरकार में चुनौतियों का साहस से सामना कर कैसे अवसर में बदला जा सकता है। क्योंकि जिस 2013 की केदारनाथ आपदा में राहत का वो फटा ढोल दोबारा पीट रहे हैं, उसकी दुखद हकीकत आज भी प्रदेशवासियों के जेहन में अंकित हैं। जिनकी सरकारों को रेस्क्यू अभियान शुरू करने में दो दिन लग जाते हों, जो दूसरी सरकारों की मदद में राजनैतिक नफा नुकसान तोलते हों, जिनका पूरा ध्यान जान बचाने के बजाय राहत पैकेज की रकम बड़ी करने में लगा हो, जिनके दिल्ली से आए प्रभारी नेताओं के पास दुख व्यक्त करने के लिए दो शब्द नही हों, जिनके प्रदेश के नेताओं के पास आपदा पीड़ितों के दुख साझा करने का समय न हो। उनके पास एक ही चारा बचता है, झूठ बोलो, अफवाह फैलाओ, भ्रम पैदा करो और जनता का हौसला तोड़ो, जिसे कांग्रेस के सभी स्थानीय नेता बखूबी अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस का सच से सामना कराते हुए कहा, मनमोहन सरकार ने 2013 की आपदा में 21 हजार नहीं मात्र 7890 करोड़ का वादा किया था और दिए 3500 करोड़ से भी कम। लेकिन सवाल यहां उनके द्वारा कम मदद का नहीं बल्कि झूठे आंकड़े बोलकर जनता की याददाश्त को चुनौती देने और पुराने जख्मों को फिर से हरा करने का है। वहीं जोर देते हुए कहा, प्रदेश की जनता कांग्रेस की नीति और नीयत की रग रग से अच्छी तरह वाकिफ है। लिहाजा पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व में मजबूती से राज्य की जनता विकसित राज्य निर्माण में खड़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button