Blogदेश-विदेश

पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, महिला ने गुरुद्वारा साहिब के अंदर उतारे कपड़े

जिस कारण महिला पर गुरुद्वारा साहिब की कमेटी को शक था कि शायद उसने चाबियां चुराई हैं।

फिरोजपुर। लुधियाना शहर में गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष बेअदबी की घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने गुरुद्वारा साहिब में कपड़े उतारकर उन्हें आगे फेंक दिया। महिला की इस हरकत को देखते हुए संगत ने मौके पर जाकर महिला को काबू किया। महिला ने यह हरकत अपने पति के सामने की। वारिस पंजाब दे के सदस्य जसवंत सिंह चीमा की शिकायत पर थाना साहनेवाल की पुलिस ने आरोपी महिला प्रकाश कौर, निवासी गांव जुगियाणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस को जानकारी देते हुए जसवंत सिंह चीमा ने कहा कि मैं अकाली दल (वारिस पंजाब दे) का सदस्य हूं। मुझे सोशल मीडिया पर पता चला कि गांव जुगियाणा थाना साहनेवाल के अधीन गुरुद्वारा श्री रविदास जी महाराज में एक महिला प्रकाश कौर ने अपने पति हरभजन सिंह की मौजूदगी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में अपने शरीर पर पहने कपड़े उतार कर निर्वस्त्र हो गई और कपड़े वहीं फेंक दिए।

इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई जसप्रीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब की चाबियां खो गई थीं। जिस कारण महिला पर गुरुद्वारा साहिब की कमेटी को शक था कि शायद उसने चाबियां चुराई हैं। इसी बात को लेकर उसे उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में बुलाया था। महिला की जब तलाशी लेने की लिए कुछ महिलाओं ने कहा तो अचानक से वह गुस्से में संतुलन खो बैठी और उसने ये शर्मनाक हरकत की है। वहीं पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button