मां हरियाली देवी मंदिर में लाखों की चोरी, रेगुलर पुलिस से मामले में कार्यवाही की मांग
चोरों ने मंदिर से 15 से 20 लाख के सोना-चांदी पर किया हाथ साफ

मां हरियाली देवी मंदिर में लाखों की चोरी, रेगुलर पुलिस से मामले में कार्यवाही की मांग
चोरों ने मंदिर से 15 से 20 लाख के सोना-चांदी पर किया हाथ साफ
बीते 14 अगस्त की बताई जा रही घटना
रुद्रप्रयाग। बच्छणस्यूं पट्टी क्षेत्र की प्रसिद्ध मां हरियाली देवी मंदिर में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने मंदिर से 15 से 20 लाख की कीमत के सोना-चांदी पर हाथ साफ किया है। चोरी की घटना के बाद से क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है और रेगुलर पुलिस से मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की जा रही है।
जनपद के बच्छणस्यूं पट्टी क्षेत्र के नवासू गांव में मां हरियाली देवी मंदिर है। यहां मां हरियाली को “वैष्णवी“ रूप में पूजा जाता है। जबकि यहीं पर सत्यनारायण के साथ ही राज राजेश्वरी मंदिर भी स्थापित हैं। घटना 14 अगस्त की रात की बताई जा रही है, जबकि चोरों ने लोहे के हथियार से मंदिर का ताला तोड़ दिया और मंदिर के भीतर सोना-चांदी, छत्र पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर के पुजारी जब सुबह पहुंचे तो वे मंदिर के भीतर का दृश्य देखकर हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने सूचना ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मंदिर के भीतर की स्थिति देखी तो वे भी परेशान हो गए। ग्रामीणों की माने तो मंदिर के भीतर लगभग 15 से 20 लाख का सोना-चांदी था, जिस पर चोरों ने हाथ साफ किया है। ग्रामीणों ने चोरी की सूचना क्षेत्रीय पटवारी को दी और एफआईआर दर्ज करवाई, लेकिन जब मामले में ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो ग्रामीण अब रेगुलर पुलिस से मामले की जांच करवाने की मांग कर रहे हैं, जिससे जल्द से जल्द चोरों की धरपकड़ हो सके।
बता दें कि बच्छणस्यूं पट्टी के नवासू स्थित मां हरियाली देवी मंदिर एक दर्जन से अधिक गंावों की आराध्य देवी हैं। हर 12 वर्ष में इस मंदिर मंे माता की जात का आयोजन किया जाता है, जो नौ दिनों तक चलती है। प्रवासी ग्रामीण इस धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और माता को सोना-चांदी भेंट कर मनोकामनाएं मांगते हैं।
मंदिर समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह रौथाण, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनमोहन सिंह रौथाण, पदम सिंह, बबीन सिंह रौथाण, भूपति सिंह ने कहा कि बच्छणस्यूं पट्टी के नवासू में चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक से मामले की लिखित शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। इसलिए ग्रामीण चाहते हैं कि मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरण किया जाए, जिससे जल्द से जल्द से चोरों की धरपकड़ की जा सके।