
उत्तराखंड में पांच दिन तक भारी बारिश का पूर्वानुमान, सरकार अलर्ट
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज व येलो अलर्ट
देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके बाद प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने और हर स्तर पर सुरक्षा एवं तत्परता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, जिनके लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बुधवार को बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में अत्यधिक वर्षा के लिए रेड अलर्ट रहेगा। 14 अगस्त को भी इन्हीं जिलों में भारी बारिश की आशंका है, जबकि 15 अगस्त को देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 16 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है और ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा। भारी वर्षा के चलते पर्वतीय जिलों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है, जबकि निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।
एसडीएमए की मौसम विशेषज्ञ डॉ. पूजा राणा ने जिलाधिकारियों को किसी भी आपदा या दुर्घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने की सलाह दी है। लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एडीबी, बीआरओ और एनएचएआई को निर्देश दिए गए हैं कि भारी बारिश से बंद होने वाले मोटर मार्गों को तुरंत खोलने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम पहले से पूरे कर लिए जाएं। सभी पुलिस चौकियों और थानों को आपदा प्रबंधन उपकरणों एवं वायरलेस सेट के साथ हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना मोबाइल फोन हमेशा चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि अत्यधिक बारिश की स्थिति में पर्यटकों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाने से रोकने के आदेश दिए गए हैं।