उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखण्ड में अगले 48 घंटे भारी बारिश का रेड अलर्ट

कुछ जगह पर लैंडस्लाइड की खबरें आई हैं, लेकिन ऐसे मार्गों को जल्द से जल्द खोलने के प्रयास किया जा रहे हैं।

सीएम धामी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से की वीडियो कांफ्रेंसिंग
मौसम विभाग ने एडवाइजरी की जारी, जानकारी लेकर ही घर से निकलें
लोनिवि सचिव के आदेश सड़कों को लेकर अलर्ट मोड पर रहे विभागीय अधिकारी

देहरादून। उत्तराखंड में अगले 48 घंटे बारिश के लिहाज से खासे मुसीबत भरे हो सकते हैं। बीती आधी रात से ही प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल रही है। देहरादून समेत कई दूसरे जिलों में तो भारी बारिश से जल भराव की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग ने 4 और 5 अगस्त के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद ज्यादातर जिले बारिश से प्रभावित दिखाई दिए। देहरादून में तो आधी रात से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया और उसके बाद कई घंटे तक तेज बारिश भी देखने को मिली है। बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति ने लोगों की मुसीबत बढ़ाई है। जबकि, पर्वतीय जिलों में भी बारिश लैंडस्लाइड के खतरे को बढ़ा रही है।
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि अगले 48 घंटे तक भी बारिश का सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा। देहरादून, टिहरी, पौड़ी और बागेश्वर जिले में भारी बारिश की आशंका है। इसी तरह अगले 24 घंटे में भी इन जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय जिलों की बात करें तो उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में भी तेज बारिश का अनुमान है।
उधर, पूरे प्रदेशभर में हो रही बारिश के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। इस दौरान चारधाम यात्रा मार्ग पर खासतौर से एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए। जबकि, बाकी जिलों में भी मौजूदा स्थितियों की जानकारी ली गई।
लोक निर्माण सचिव पंकज कुमार पाण्डये ने कहा कि ज्यादातर मार्ग तेज बारिश के बावजूद ठीक है। कुछ जगह पर लैंडस्लाइड की खबरें आई हैं, लेकिन ऐसे मार्गों को जल्द से जल्द खोलने के प्रयास किया जा रहे हैं। राज्य में 61 सड़कों के बाधित होने की जानकारी सामने आई है, जिन्हें खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें कि उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पहाड़ी जिलों में कई जगहों पर भूस्खलन तो मैदानी जिलों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। अगर मौसम की बात करें तो आज और कल भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। आज यानी 4 और कल 5 अगस्त को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के कुछ स्थानों में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल की मानें तो बीते 24 घंटे में उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
जबकि, कई स्थानों में तेज दौर की बारिश भी हुई है, लेकिन आने वाली 5 अगस्त तक उत्तराखंड के कई स्थानों में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज और कल के लिए टिहरी, पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर जैसे जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी की गई है। इसके अलावा हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत के कुछ स्थानों में भारी बारिश की भी संभावना है। इसी तरह की अत्यधिक बारिश की एक्टिविटी पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा जिलों के कुछ इलाकों में हो सकती है।

6,7 व 8 अगस्त को हल्की बारिश के आसार
देहरादून। वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि इन दो दिनों में मानसून की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है। हालांकि, उसके बाद उत्तराखंड में 6, 7, 8 अगस्त को बारिश में कमी आ सकती है। हालांकि, इन तीन दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार कई स्थानों में है। इस दौरान पर्वतीय जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है।

मानसून एक्टिव होने से बढ़ी भूस्खलन की घटनाएं
देहरादून। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून एक्टिव होने से पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ सकती है। इस दौरान नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ सकता है। इस मौसम में लोगों को विशेष रूप से अलर्ट रहने की जरूरत है। इस मौसम में यात्रा करने वालों को विशेषकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। यदि जरूरी हो तभी यात्रा करें। अनावश्यक रूप से यात्रा करने से इस मौसम में बचें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button