बदरीपुरी में प्राधिकरण बनने के विरोध में निकाली आक्रोश रैली
साथ ही जन आक्रोश रैली निकाल कर अपना आक्रोश व्यक्त किया गया है। समिति के प्रवक्ता ने बताया कि आज तो ये शुरुआती जन आक्रोश रैली थी।

बदरीनाथ धाम में कारोबारियों ने व पंडा समाज ने किया प्रदर्शन
चमोली। भू बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में 8 पहर भगवान श्री हरि नारायण प्रभु के नाम की नौबत और जयकारे गूंजते हैं। आज यहां उत्तराखंड सरकार होश में आओ के नारे गूंजते रहे। बदरीश संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा आयोजित इस जन आक्रोश रैली में धाम के कारोबारी, व्यापारी, पंडा समाज और माणा घाटी के लोग शामिल थे।
दरअसल कई वर्षों से बदरी पुरी में प्राधिकरण बनने के बाद स्थानीय कारोबारियों, पंडा समाज, होटल कारोबारियों ओर आम स्थानीय लोगों को हो रही दिक्कतों और होटल कारोबार, व्यापार और अन्य विभिन्न मुद्दों को लेकर आज आक्रोश रैली आयोजित की गई। बदरीनाथ धाम में सभी कारोबारी, व्यापारियों सहित पंडा समाज और माणा घाटी तक के सभी स्थानीय लोग एकजुट होकर जन आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं।
भू बैकुंठ धाम में बदरीश संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में आज उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। बदरीनाथ धाम के मुख्य बाजारों में लोगों ने हाथों में पकड़ी हुई तख्तियों में नारे लिख अपना आक्रोश इस जन आक्रोश रैली के माध्यम से व्यक्त किया है। जन समुदाय का साफ कहना है कि प्राधिकरण सहित अन्य सभी ज्वलंत मुद्दों पर शासन प्रशासन से लगातार पत्राचार और वार्ता के बाद भी सिर्फ आश्वासन ही मिल पाया है। धरातल पर कुछ नहीं हुआ।
लिहाजा अब जन आक्रोश रैली और धरना प्रदर्शन ही हमारा एकमात्र सहारा है। दरअसल भू बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में आज से शुरू हुए जन आंदोलन और धरना प्रदर्शन, कार्यक्रम में मूसलाधार बारिश के बीच अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लिए सड़कों पर उतरे बदरी पुरी के सभी कारोबारी और माणा बामणी क्षेत्र के सैकड़ों स्थानीय लोग और महिला शक्ति शामिल हुईं।
बदरीश संयुक्त संघर्ष समिति बदरीनाथ के तत्वाधान में हो रहे जन आंदोलन धरना प्रदर्शन में बदरीनाथ धाम के नए निर्माणाधीन अराइवल प्लाजा के समीप एकत्र होकर सभी बदरी पुरी के सभी जन आंदोलनकारियों द्वारा नारेबाजी की गई। साथ ही जन आक्रोश रैली निकाल कर अपना आक्रोश व्यक्त किया गया है। समिति के प्रवक्ता ने बताया कि आज तो ये शुरुआती जन आक्रोश रैली थी। समय रहते सरकार और प्रशासन हमारी मांगों का निस्तांतरण नहीं करते हैं, तो जल्द हम चारों धामों में भी विशाल प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में जो पोस्टर ले रखे थे उनमें स्लोग लिखे थे- सबका साथ, सबका विकास, खाते रहो पुरोहित आवास। एक पोस्टर में लिखा था- मास्टर प्लान बहाना, करोड़ों ठिकाने लगाना है। एक अन्य पोस्टर का स्लोगन था- नारायण भक्तों को सताओगे, जीवन भर पछताओगे।