
रुद्रपुर। पानी लगाने के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को बीती रात सितारगंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसका इलाज सितारगंज अस्पताल में चल रहा है। टीम ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है।
सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में खेत में पानी लगाने के दौरान हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को बीती रात सितारगंज कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। 29 जुलाई की शाम को सुरजीत सिंह निवासी ग्राम सैजनी थाना सितारगंज उधम सिंह नगर खेत में पानी लगाने गया हुआ था। तभी वहां पर गांव का ही रहने वाला हरजीत सिंह भी खेत में पहुंचा और सुरजीत सिंह के साथ विवाद कर गाली गलौज करने लगा।
विवाद इतना बड़ा की आरोपी हरजीत सिंह ने अवैध तमंचे से सुरजीत पर फायर झोंक दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में सुरजीत को सितारगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद से आरोपी हरजीत फरार चल रहा था। सितारगंज पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी। बीती देर रात मुखबिर द्वारा सूचना दी कि हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी हरजीत बाइक से जंगल वाली सड़क गोठा से बसघर होते हुए हाईवे की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर चेकिंग अभियान चलाया गया।तभी टीम को एक बाइक सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो आरोपी द्वारा बाइक को पहले ही रोक कर पुलिस टीम पर फायर झोंकते हुए जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आरोपी के पैर पर गोली लगी। सूचना पर एसएसपी अस्पताल पहुंचे और अधीनस्थों से जानकारी ली। टीम ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ सितारगंज कोतवाली में कई आपराधिक मामले दर्ज है।