
मतगणना के लिए 15024 कार्मिक तैनात
सुरक्षा व्यवस्था 8926 पुलिसकर्मियों के हाथों में
देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। लोग अपने प्रत्याशियों की जीत हार पर नजर बनाए हुए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कुल 10,915 पदों के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिसके लिए पूर्व में ही सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। काउंटिंग को कराने के लिए 15,024 कार्मिक, जबकि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 8,926 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तमाम पदों पर कुल 34,151 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं। जबकि प्रत्येक प्रत्याशी गांव के हुए मतदान का विश्लेषण कर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।