उत्तराखंडदेश-विदेशदेहरादून

चारधाम यात्रा में 3 महीने में 41 लाख पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा

लेकिन अभी तक 41 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। जबकि अभी पीक सीजन के दो से ढाई महीने की यात्रा बची हुई है।

टूट सकता है वर्ष 2023 का रिकॉर्ड
आगामी यात्रा के पीक सीजन में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 लाख के पार हो जाएगा

देहरादून। उत्तराखंड में भले ही भारी बारिश का सिलसिला जारी हो और तमाम क्षेत्रों में आपदा जैसी स्थिति बनी हो। लेकिन उत्तराखंड चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं में जोश कम नहीं हो रहा है। बारिश का अलर्ट होने के बावजूद भी रोजाना करीब 14 हजार श्रद्धालु, चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। जिसका नतीजा है इस साल चारधाम यात्रा के शुरुआती तीन महीनों में ही 41 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच चुके हैं। जबकि अभी भी साढ़े तीन महीने का समय बचा हुआ। जिसमें ढाई महीने का समय ऐसा है जब यात्रा सीजन पीक पर होती है।
यही वजह है कि इस साल संभावना जताई जा रही है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु न सिर्फ साल 2024 के आंकड़ों को पार करेंगे, बल्कि साल 2023 में अब तक सबसे अधिक 56 लाख श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। दरअसल, अगस्त महीने में भी बारिश का असर रहने वाला है। लेकिन अगस्त महीने के बाद अगले करीब ढाई महीने तक यात्रा पीक पर रहेगी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर तीन महीने में ही श्रद्धालु का आंकड़ा 41 तक तक पहुंच सकता है तो फिर आगामी यात्रा के पीक सीजन में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 लाख के पार हो जाएगा।

टूट सकता है 2023 का रिकॉर्ड
देहरादून। उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, साल 2023 में चारधाम और हेमकुंड साहिब में करीब 56 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। इसी क्रम में साल 2024 में चारधाम और हेमकुंड साहिब में करीब 48 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। जबकि इस साल 28 जुलाई तक श्रद्धालुओं का आंकड़ा 41 लाख के पार हो गया है। हालांकि, मौसम को देखते हुए सरकार श्रद्धालुओं से अपील करती नजर आ रही है कि यात्रा शुरू करने से पहले मौसम की सटीक जानकारी लें। इसके बाद ही अपनी यात्रा शुरू करें। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से जो भी दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं, उसका श्रद्धालु पालन करें।

3 माह में 41 लाख श्रद्धालु
देहरादून। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में चारधाम यात्रा का लीन सीजन चल रहा है। जिसकी मुख्य वजह यही है कि प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। अभी रोजाना करीब 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु धामों के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। हर साल जुलाई और अगस्त महीने में चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रहती है। लेकिन अभी तक 41 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। जबकि अभी पीक सीजन के दो से ढाई महीने की यात्रा बची हुई है। ऐसे में साल 2023 में धामों में आए श्रद्धालुओं के मुकाबले इस साल आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button