
कुमाऊं व गढ़वाल में भारी बारिश को येलो अलर्ट जारी
प्रदेश के कई जनपदों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है ,पहाड़ से लेकर मैदान मानसून की बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के गढ़वाल मंडल में तेज बारिश जबकि कुमाऊं में हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गई। सबसे अधिक लैंसडाउन में 76 मिमी , सहस्त्रधारा में 70 मिमी ,डंगोली में 63 मिमी ,शामा में 61 मिमी ,कनालीछीना में 46 मिमी , कांडा में 45 मिमी , गदरपुर में 44 मिमी, किच्छा में 43.5 मिमी , सुल्तानपुर पट्टी में 26.5 , कालाढूंगी में 10.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं अन्य मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने से जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, वहीं तीन जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज सोमवार को उत्तराखंड राज्य के नैनीताल, देहरादून और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना है। वहीं पौड़ी , उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा ,चंपावत , पिथौरागढ़ में तेज बारिश की संभावना है। वहीं हरिद्वार ,टिहरी ,उत्तरकाशी ,चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के इन जिलों में वर्षा के तीव्र दौर , बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। उन्होंने बताया प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। कुमाऊं और गढ़वाल मंडल की कुछ हिस्सों में भारी-बारिश को लेकर येलो अलर्ट चेतावनी जारी की गई है।