
चम्पावत। माँ पूर्णागिरी मेले में श्रद्धालुओं के रूप में टनकपुर आये चोर गिरोह ने ज्वैलर्स की दुकान में ग्राहक बनकर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित गैंग के चार सदस्यों को चुराये गये जेवरात सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती 19 अप्रैल को राजू गुप्ता पुत्र जय प्रकाश गुप्ता निवासी कार्की फार्म थाना टनकपुर जनपद चम्पावत द्वारा थाना टनकपुर में तहरीर देकर बताया गया कि 15 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे उनकी दुकान प्रकाश ज्वैलर्स टनकपुर में कुछ लोग ग्राहक बनकर आये, जिनके द्वारा उनकी दुकान से 1 सोने की चेन, 1 जोड़ी सोने की बाली व 4 सोने के पैन्डल चोरी कर लिए गये है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। जिन्हे एक सूचना के बाद बीती रात बिचई से मनिहारगोठ को जाने वाले अण्डरपास के पास से चोरी के माल व घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उन्होने अपना नाम रोहिताश उर्फ बाबूलाल पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम आर्यनगर तहसील हांसी जिला हिसार हरियाणा, जगत पुत्र गजराम सिंह निवासी खुदैना चौक पोस्ट बिजोरा तहसील हसपुर थाना हजरौला, जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश, राजीव पुत्र भूकन सिंह निवासी मौहल्ला थाना व तहसील बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश व रजनी पत्नी किशन धुनै निवासी ग्राम विछलौता बाबूगढ़ छावनी, थाना बाबूगढ़ छावनी हापुड़ उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।