उत्तराखंडदेश-विदेश

चारधाम यात्रा को लेकर 15 अप्रैल तक दुरूस्त हों व्यस्थाएंः धामी

धामों में उनकी धारण क्षमता के अनुसार ही एक दिन में यात्री पहुंचे तथा रास्ते में उन्हें जाम आदि का सामना न करना पड़े इसके पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक मैनेजमेंट पर की समीक्षा बैठक
यात्रा के लिए अब तक हुए 12 लाख रजिस्ट्रेशन
यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने में जुटा प्रशासन
देहरादून। उत्तराखंड का समूचा शासन प्रशासन इन दिनों 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हम विगत सालों के अनुभवों के आधार पर यात्रा व्यवस्थाओं में सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे किसी भी यात्री को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि यात्रा व्यवस्थाओं की वह खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं सरल सुगम और सुरक्षित यात्रा के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं जिससे सुखद अनुभवों के साथ यात्रा कर अपने घर लौटे यात्री। बीते साल क्राउड मैनेजमेंट और यातायात व्यवस्थाओं में कुछ कमियों के कारण अव्यवस्थाएं देखी गई थी जिन्हें सुधारने पर काम किया जा रहा है। धामों में उनकी धारण क्षमता के अनुसार ही एक दिन में यात्री पहुंचे तथा रास्ते में उन्हें जाम आदि का सामना न करना पड़े इसके पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
उन्होंने 15 अप्रैल तक सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं वहीं चार धाम यात्रा मार्गाे को 10-10 किलोमीटर के सेक्टरों में बांटा गया है जहां 24 घंटे पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था होगी। यात्रियों की संख्या अधिक होने पर उन्हें रोकने के लिए होल्डिंग पॉइंट बनाए गए हैं जहां यात्रियों को सरकार की तरफ से खाने-पीने व रुकने की व्यवस्था की जाएगी।
यात्रियों की संख्या पर इस साल कोई प्रतिबंध नहीं होगा। हां यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य बनाया गया है। अब तक 12 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है तथा 28 अप्रैल से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे। हेली सेवा का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा आज से हेली सेवा का रजिस्ट्रेशन शुरू भी हो गया हेली सेवा की बुकिंग सिर्फ अधिकृत आईआरसीटीसी की वेबसाइट ही अधिकृत होगी तथा 2 साल के बच्चों का भी टिकट लगेगा। मुख्यमंत्री धामी ने आज ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

हेली सेवा के नाम पर फर्जीवाडे़ पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित
देहरादून। हेली सेवा के नाम पर फर्जीवाड़े पर अंकुश के लिए इस बार पहले से साइबर थाने में चार लोगों की टीम गठित कर दी गई है। टीम का पर्यवेक्षण सीओ साइबर अंकुश मिश्रा करेंगे। मंगलवार से हेली सेवा की बुकिंग शुरू हो चुकी है। हर साल हेली सेवाओं के नाम पर देशभर के लोगों से ठगी की जाती है। ठग केदारनाथ हेली सेवा बुक करने के नाम पर लोगों से प्रति व्यक्ति हजारों रुपये लेकर उन्हें फर्जी टिकट तक भेज देते हैं।
वर्ष 2023 में इस तरह की ठगी से संबंधित 40 से ज्यादा मुकदमे प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज किए गए थे। ठगी का शिकार होने वालों में अधिकतर लोग उत्तराखंड के बाहर के ही थे। असल वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बनाकर लोगों को भ्रम में डालकर ठगी का शिकार बनाया जाता है। ऐसे में पिछले साल शुरुआत से ही साइबर पुलिस ने नई वेबसाइट पर शिकंजा कसना शुरू किया था।
जून 2024 तक ही 82 वेबसाइट को बंद कराया जा चुका था। इसके अलावा 45 फेसबुक पेज भी बंद कराए गए थे। इन पर भी हेली सेवाओं को बुक करने संबंधी विज्ञापन दिखाए गए थे। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि इस साल शुरुआत में ही साइबर थाने में चार अधिकारियों की एक टीम गठित कर दी गई है। यह टीम हर वक्त इंटरनेट पर फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर विज्ञापन वाले पेज व पोस्ट आदि की निगरानी करेगी। ताकि, समय रहते इन सभी वेबसाइट और पेज को बंद कराया जा सके।
टीम के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सीओ साइबर अंकुश मिश्रा को दी गई है। सोशल मीडिया पर विशेषतौर पर निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि, शुरुआती दौर में ही लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा सके। ज्यादा से ज्यादा फर्जी वेबसाइट को बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पुलिस की ओर से भी जागरूकता के लिए कार्यक्रम ऑनलाइन चलाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button