
सुबह उठी चीख-पुकार, पुलिस को दी गई सूचना
काफी समय से चले आ रहे थे आर्थिक हालात खराब
हल्दूचौड़ (लालकुआं)। हल्दूचौड़ क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां स्थानीय प्रतिष्ठित व्यवसायी रमेश दुमका (65) और उनकी पत्नी कमला दुमका (50) ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी के शव घर की पहली मंजिल पर अलग-अलग कमरों में पंखे से लटके हुए मिले, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बुधवार सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य ऊपर की मंजिल पर पहुंचे, तो कमरों के अंदर पति-पत्नी के शवों को फंदे पर झूलते देखकर हड़कंप मच गया। तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शवों को नीचे उतारा और मौके का निरीक्षण किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रमेश दुमका पिछले कई महीनों से आर्थिक संकट और कर्ज के दबाव में परेशान चल रहे थे। माना जा रहा है कि लगातार बढ़ते तनाव ने दंपत्ति को यह चरम कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस आर्थिक तंगी के साथ-साथ अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने घर से अहम साक्ष्य जुटाए हैं और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हल्दूचौड़ बाजार और आसपास के इलाकों में दुमका परिवार की प्रतिष्ठा को देखते हुए यह घटना सभी के लिए सदमे जैसी है। लोगों का कहना है कि दंपत्ति शांत स्वभाव और समाजसेवी प्रवृत्ति के थे, इसलिए इस तरह का कदम उठाना बेहद चौंकाने वाला है।



