उत्तराखंडदेश-विदेश

मुख्यमंत्री धामी ने लिया चमोली में हुई आपदा के सर्च एवं रेस्क्यू अभियान का अपडेट

आखिरी में सबसे चर्चित और शिकायत के घेरे में रहने वाले सांई मेडिकल स्टोर पर ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने जांच की।

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार सुबह  राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे और चमोली में हुई आपदा के सर्च एवं रेस्क्यू अभियान का अपडेट लिया।
उन्होंने घटनास्थल पर सर्च और रेस्क्यू अभियान में लगे हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेस्क्यू किए गए सलामत 46 लोगों को समुचित चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर करें। मृतकों को समुचित औपचारिकता पूर्ण करते हुए उनके परिजनों को सुपुर्द करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने अब तक मिसिंग चार लोगों के सर्च और रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। रेस्क्यू अभियान में रडार और थर्मल इमेजिंग जैसे अत्याधुनिक उपकरणों की भी मदद ली जा रही है। सेना, प्ज्ठच्, वायु सेना, ैक्त्थ्, ठत्व्, आपदा प्रबंधन विभाग, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पूर्ति विभाग इत्यादि सभी विभाग बेहतर समन्वय से अपना सहयोग दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जहां दृ जहां सड़क और संचार कनेक्टिविटी बाधित हो चुकी है उसको तत्काल बहाल किया जाए। आगामी 3 मार्च को मौसम विभाग के हायर अलर्ट को देखते हुए ऊंचाई वाले स्थानों पर रहने वाले लोगों को इसकी पहले से ही जानकारी देने तथा स्थानीय स्तर पर सभी तरह की पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन पांच ब्लॉक में विद्युत सप्लाई बाधित हो गई थी वहां पर विधुत आपूर्ति को पुनः बहाल किया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जहां पर भी सड़क कनेक्टिविटी बाधित हैं उसको तत्काल बहाल करें। पूर्ति विभाग को निर्देशित किया गया कि जो गांव सड़क एक्टिविटी से अभी तक जुड़ नहीं पाए हैं वहां पर पर्याप्त मात्रा में रसद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

ड्रग्स विभाग ने की कई मेडिकल स्टोरर्स पर छापेमारी
ऋषिकेश। एम्स के निकट स्थित शिवाजी नगर में संचालित होने वाले मेडिकल स्टोरों पर ड्रग्स विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की है। छापेमारी की सूचना मिलते ही कई मेडिकल स्टोर संचालक अपने-अपने स्टोर पर ताला लगाकर फरार हो गए, जबकि कई मेडिकल स्टोर पर ड्रग्स विभाग की टीम ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार की।
बता दें कि ड्रग्स विभाग की टीम ऋषिकेश पहुंची थी। ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने सबसे पहले शिवाजी नगर में बने मेडिकल स्टोरों पर एक-एक कर छापेमारी शुरू की। यह सूचना मिलते ही कई मेडिकल स्टोर संचालक अपने स्टोर में ताला लगाकर फरार हो गए। किसी तरह ड्रग्स विभाग की टीम ने पांच मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। आखिरी में सबसे चर्चित और शिकायत के घेरे में रहने वाले सांई मेडिकल स्टोर पर ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने जांच की।
ड्रग्स लाइसेंस अथॉरिटी डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि अपर आयुक्त के निर्देश पर रूटीन निरीक्षण के लिए टीम आई थी. निरीक्षण में दवाइयों के रखरखाव, रजिस्टर मेंटेन, स्टोर पर फार्मासिस्ट की मौजूदगी के संबंध में जानकारी जुटाई गई। उन्होंने कहा कि जो कमियां मिली हैं, उन्हें अपर आयुक्त के संज्ञान में लाया जाएगा। उन्हीं के दिशा निर्देश पर कार्रवाई होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button