
ऋषिकेश। क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की सूचना के बाद पुलिस ने चंद्रेश्वर नगर में देर रात शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी की सूचना मिलते ही तमाम शराब तस्कर अपने घरों पर ताला लगाकर फरार हो गए। कुछ तस्करों के घर दबिश में पुलिस को शराब नहीं मिली। शराब तस्करों की चालाकी के चलते पुलिस को छापेमारी के बावजूद कुछ हासिल नही हो पाया। किन्तु पुलिस से इस अभियान को जारी रखने की बात कही है।
एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 शुरू होने वाली है। यात्रा के दौरान किसी भी तरीके से तीर्थनगरी की छवि अवैध शराब की वजह से धूमिल न हो, इसके प्रयास शुरू किए गए हैं। इसके लिए कोतवाली पुलिस को शराब तस्करों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने साफतौर पर कहा कि अवैध शराब की बिक्री होने पर कोतवाली पुलिस की जिम्मेदारी तय की जाएगी। फिलहाल, वो खुद ऋषिकेश और आसपास के इलाके में शराब की अवैध बिक्री रोकने पर नजर रखेंगी। उन्होंने अपने खास मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया है। एसपी देहात ने शराब तस्करों को सुधरने की नसीहत भी दी है। बार-बार शराब तस्करी में पकड़े जाने पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी है। वहीं, बताया जा रहा है कि देर रात छापेमारी की कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा रहा।