उत्तराखंडदेश-विदेश

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन

इसके अलावा भी वह तमाम जिलों की कमान संभाल चुके हैं और राज्य में पहली बार ट्रैफिक डायरेक्टर के रूप में भी उन्हें जिम्मेदारी मिली थी।

लंबे समय से चल रहे थे अस्वस्थ
दिल्ली के मैक्स अस्पताल में ली अंतिम सांसें

देहरादून। उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया है। वो लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। केवल खुराना के निधन की खबर से प्रदेश के पुलिस महकमे में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड पुलिस की ओर से उनको श्रद्धांजलि दी गई है।
केवल खुराना 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी थे, जिन्होंने प्रदेश में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपना योगदान दिया है। खुराना को बेहद अनुशासित, कर्तव्यनिष्ट और उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता के लिए जाना जाता है। आईपीएस केवल खुराना आईजी स्तर पर होमगार्ड विभाग की जिम्मेदारी देख रहे थे। इसके अलावा उन्होंने राज्य में सबसे अहम पदों पर रहते हुए अपनी अलग पहचान बनाई।
केवल खुराना को देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था के सुधारीकरण के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने देहरादून में एसएसपी के तौर पर जिम्मेदारी संभालते हुए देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने का अथक प्रयास किया था। इसके अलावा भी वह तमाम जिलों की कमान संभाल चुके हैं और राज्य में पहली बार ट्रैफिक डायरेक्टर के रूप में भी उन्हें जिम्मेदारी मिली थी। आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के निधन से उत्तराखंड में भी एक काबिल पुलिस अफसर को खोया है। हर कोई आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के निधन की खबर से गमगीन है।

आईपीएस केवल खुराना एक नजर में
केवल खुराना 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी थे।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना ने उत्तराखंड में लंबे समय तक सेवाएं दी।
देहरादून और हरिद्वार में बतौर एसएसपी जिम्मेदारी भी संभाली है।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना ने
उत्तराखंड के पहले यातायात निदेशक
के पद पर रहते हुए यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
उनके निर्देशन में 29 फरवरी 2020 को यातायात निदेशालय की ओर से उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप का शुभारंभ किया गया था।
एप का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था बनाए रखना और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करना है। जिसमें लोग भी पुलिस का सहयोग कर सकते हैं।
उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप को वर्तमान में उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप में इंट्रीग्रेड किया। यह एप जनता में प्रसिद्ध होने के कारण उत्तराखंड पुलिस एप में भी काफी अच्छे परिणाम दे रहा है।
साल 2022 में केवल खुराना को एफआईसीसीआई स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड भी मिला।

मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून। सीएम धामी ने आईपीएस अधिकारी केवल खुराना के असामयिक निधन पर अत्यंत दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा को श्रीचरणों मे स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button