
पिथौरागढ़। महिला को अश्लील वीडियों भेजने वाले वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।।
जानकारी के अनुसार 20 दिसम्बर 2022 को कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया गया था कि खटीमा निवासी राजू बोरा द्वारा उनके मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजी गई जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। राजू बोरा के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। वर्तमान में आरोपी के खिलाफ न्यायालाय में मुकदमा चल रहा था। अदालत द्वारा बारकृबार समन भेजे जाने के बावजूद आरोपी पेश नही हुआ, जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। जिस पर कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र बोरा को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है।