
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां स्कूल जा रही प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका को गुरुवार सुबह सिरफिरे प्रेमी ने रास्ते में पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। शिक्षिका का जली हालत में शव और जलकर झुलसा हुआ प्रेमी थाना क्षेत्र कोहदौर लौली पोखताखाम गावं के एक खेत में पाए गए। मृतका की शादी दो मार्च को होनी थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिक्षिका नीतू यादव (22) स्कूल जा रही थी कि इसी थाना क्षेत्र के चंदौका गांव निवासी विकास कुमार यादव (29) ने रास्ते में उसे रोक कर उसके ऊपर पेट्रोल डाल कर जला दिया। घटना में विकास कुमार यादव भी झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्रधिकारी नगर शिव नारायण वैश ने बताया कि सवेरे साढ़े नौ बजे घटना की सूचना मिली तो थाना कोहदौर की पुलिस मौके पर पहुंची जहां नीतू यादव मृत अवस्था में पड़ी मिली है। घटनास्थल से एक बोतल जिसमे पेट्रोल भर कर लाया गया था। विकास कुमार यादव की बाइक, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टाया मामला प्रेम प्रसंग का पाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।