बीजेपी ने श्रीनगर नगर निगम चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
सीएम ने कहा कि इस बार ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही प्रदेश में विकास तेजी के साथ रफ्तार पकड़ेगा।
सीएम धामी ने जनसभा और रोड शो से मांगे वोट
श्रीनगर। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में नगर निगम श्रीनगर पहुंचकर भाजपा की मेयर पद प्रत्याशी आशा उपाध्याय के लिए वोट मांगे। सीएम धामी के साथ गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी भी मौजूद रहे। पूर्व और जनसभा के बाद शहर में भाजपा ने रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया।
धामी ने जनसभा में सरकार के विकास कार्यों को गिनाया। साथ ही यूसीसी नियमावली पर कैबिनेट में मुहर लगाने के बाद सीएम ने जनसभा में कहा कि प्रदेश में यूसीसी का फायदा आने वाले कुछ समय पर ही नजर आ जाएगा।
सीएम ने विपक्षी पार्टी पर भी निशाना साधा और विपक्ष को राम मंदिर विरोधी और कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोधी बताया। सीएम ने कहा कि इस बार ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही प्रदेश में विकास तेजी के साथ रफ्तार पकड़ेगा। सीएम ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से श्रीनगर में भी कमल खिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नीली और पीली चादर चढ़ाकर जो सरकारी भूमि पर कब्जे का लैंड जिहाद चल रहा था, उस पर हमने कार्रवाई की है। अब तक पांच हजार एकड़ से अधिक भूमि अतिक्रमणमुक्त करवाई जा चुकी है।
19 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी-सीएम
श्रीनगर। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण, दंगारोधी और नकलरोधी कानून बनाए गए हैं। प्रदेश में पारदर्शी तरीके से प्रतियोगी परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं। अब तक 19 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। किसी में भी कोई शिकायत नहीं आई है। आज गरीब घरों के मेधावी बच्चे सरकारी नौकरी कर रहे हैं।