उत्तराखंडदेश-विदेश

हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा-मां-बेटे की मौत, एक बेटे की हालत नाजुक

हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हल्द्वानी। बीती रात बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी है। रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हल्द्वानी। रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक हफ्ते में तीन बड़े सड़क हादसे से कई सवाल उठ रहे हैं, हादसे में तीन लोगों की जान जा चुकी है, तो जबकि कई लोग घायल हो चुके हैं। वहीं बीती देर रात ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग बेलबाबा मंदिर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर घायल हो गया।
गौर हो कि रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग पर एक कार हादसे की शिकार हो गई। हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। हादसे का मुख्य कारण बिल्ली के बच्चे को बचाना रहा है। बनभूलपुरा लाइन नंबर 14 निवासी मोहम्मद आरिफ की पत्नी सवाना परवीन उम्र 45 वर्ष, बेटा अब्दुल योजान उम्र 15 वर्ष मुरादाबाद से हल्द्वानी आ रहे थे, तभी बेलबाबा मंदिर के समीप अचानक रोड से एक बिल्ली का बच्चा गुजरा, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टेरिंग काट दिया।
स्पीड ज्यादा होने की वजह से कार असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई, जहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दर्दनाक हादसे से हर कोई स्तब्ध है। इधर पुलिस ने जानकारी देते बताया कि हादसे में घायल ड्राइवर का उपचार चल रहा है।
हादसा रात 2 से 3 बजे के बीच हुआ, और कार के परखच्चे उड़ गए, जिससे आस-पास के लोग जाग उठे। मृतकों की पहचान बनभूलपुरा लाइट नंबर 13 निवासी शबाना (45) और उनके बेटे अब्दुल यज्जान (15) के रूप में हुई है। घायल बेटे अब्दुल रहमान उर्फ लवी (19) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक भीषण हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसमें सवार लोग खून से लथपथ पड़े थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया, लेकिन तब तक शबाना और उनके बेटे की मौत हो चुकी थी। बताया गया कि यह परिवार मुरादाबाद से हल्द्वानी लौट रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button