
अब हर इवेंट की होगी रिकॉर्डिंग
देहरादून। उत्तराखंड में चल रहे नेशनल गेम्स में 5 फरवरी से 8 फरवरी तक ताइक्वांडो गेम्स होने हैं। लेकिन ताइक्वांडो खेल से पहले ही मैच फिक्सिंग के आरोप लगे और डीओसी को हटा दिया गया। इसके बाद अब हल्द्वानी में होने जा रहे ताइक्वांडो खेल को लेकर वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन भी गंभीर नजर आ रहा है। मैच फिक्सिंग की शिकायत पर गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) ने ताइक्वांडो की प्रतियोगिता के डीओसी टी प्रवीण कुमार को हटाकर एस दिनेश कुमार को नया निदेशक नियुक्त किया है।
हल्द्वानी पहुंचे ताइक्वांडो के नए निदेशक एस दिनेश कुमार ने बताया कि हल्द्वानी में होने जा रहे ताइक्वांडो खेल पूरी तरह से पारदर्शिता के तहत होंगे। मैच फिक्सिंग की शिकायत के बाद 42 टेक्निकल स्टाफ में से 21 तकनीकी अधिकारियों को बदल दिया गया है। इसके अलावा खेल की पूरी तरह से वीडियो रिकॉर्डिंग भी करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि 38वें राष्ट्रीय खेल में मैच फिक्सिंग की आशंका की शिकायत पर ताइक्वांडो के टी प्रवीण कुमार डीओसी को हटा दिया गया है। आरोप है स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक दिलाने के नाम पर तीन से एक लाख रुपये लेकर 10 स्पर्धाओं के परिणाम मैच से पहले ही तय कर दिए गए थे। इस शिकायत पर गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता के डीओसी टी प्रवीण कुमार को हटाकर एस दिनेश कुमार को नया निदेशक नियुक्त किया है।
यह फैसला पीएमसी समिति (प्रिवेंशन ऑफ मैनिपुलेशन ऑफ कंपटीशन) की कड़ी सिफारिशों के बाद लिया गया है। 38 वें नेशनल ताइक्वांडो गेम्स प्रतियोगिता को लेकर पीएमसी समिति ने यह भी सिफारिश की, कि पूरी प्रतियोगिता को वीडियो पर रिकॉर्ड किया जाए और जरूरत पड़ने पर संदर्भ के लिए फुटेज को सुरक्षित रखा जाए। साथ ही जीटीसीसी द्वारा नामित अधिकारियों की एक टीम प्रतियोगिता के दौरान पूरे समय आयोजन स्थल पर मौजूद रहनी चाहिए।
हल्द्वानी में आयोजित ताइक्वांडो खेल में 30 राज्यों के 245 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन के निर्देश पर खेल में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी। इसके अलावा जो भी खिलाड़ी जिस भी वेट कैटेगरी में खेलेगा, उस पर पूरी निगरानी रखी जाएगी-