देहरादून। उत्तराखंड के जनपद चमोली से बड़ी खबर आ रही है। सूबे में विजिलेंस टीम ने लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ने रविवार को कर्णप्रयाग में आबकारी इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा। आपको बताते चलें इससे पहले कल विजिलेंस की टीम ने राजस्व निरीक्षक को 15000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने शिकायत की की थी कि चमोली में उसकी शराब की दुकान की सब दुकान जो उसका पार्टनर चला रहा है उसका राजस्व नियमित रूप से दिया जा रहा है।आरोप है कि आबकारी इंस्पेक्टर जयबीर ने निकासी पास न होने का भय दिखाकर पैसे मांगे। जिसके एवज में उसे 30 हजार रुपये दिए जा रहे थे। टीम ने आरोपी को उसके घर से रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बिजनेस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।