मनोरंजनस्पोर्ट्स

मंडी के कुलविंद्र को 800-1500 पांच हज़ार मीटर रेस में गोल्ड

महिलाओं में नाहन की मनीषा ने 200 और 800 मीटर में स्वर्ण 400 मीटर में कब्जाई चांदी

खेल नगरी धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक व इंडोर स्टेडियम में चल रही 25वीं राज्य स्तरीय वन खेलकूद एवं ड्यूटी प्रतियोगिता में दूसरे दिन का खेल मंडी के कुलविंद्र और नाहन की मनीषा के नाम रहा है। मंडी फोरेस्ट सर्कल के कुलविंद्र सिंह ने 800, 1500 व पांच हज़ार मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीते। महिला वर्ग में नाहन फोरेस्ट सर्कल की मनीषा ठाकुर ने 200 व 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, जबकि 400 में सिल्वर व 100 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता। धर्मशाला सर्कल की तालवी कपूर ने 100 मीटर दौड़ व लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता। रामपुर फोरेस्ट सर्कल के कुंदन लाल ने सीनियर वैटर्न कैटेगिरी में डिस्क्रस थ्रो व शॉटपुट इंवेट में गोल्ड मेडल जीता। महिला वर्ग में हमीरपुर सर्कल की अनीता ने लॉन्ग जंप व ट्रिपल जंप में गोल्ड और 200 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीता। दूसरे दिन की गेम्स समाप्त होने तक चंबा पहले नंबर पर बना हुआ है।

इसके साथ ही हमीरपुर दूसरे, सोलन तीसरे, धर्मशाला चौथे और मंडी पांचवें स्थान पर रहे। 25वीं राज्य वन खेलों में 13 वनवृतों के 800 वन कर्मचारी दमखम दिखा रहे हैं। इस दौरान वन विभाग के पीसीसीएफ डा. पवनेंद्र कुमार ने विभिन्न गेम्स का दौरा करते हुए विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर नोडल अफसर स्पोट्र्स एवं मुख्य वन अरण्यपाल धर्मशाला ई. विक्रम, डीएफओ हैडक्र्वाटर राहुल शर्मा, डीएफओ पालमपुर डा. संजीव शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button