उत्तराखंड

तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत जीत से 6 विकेट दूर, शांतो का अर्धशतक

भारत ने आज जो चार विकेट लिए हैं उनमें एक विकेट बुमराह और तीन विकेट अश्विन को मिले हैं।

चेन्नई। भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पहटा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। खराब रोशनी के चलते मैच तय समय से करीब 40 मिनट पहले की ख्तम हो गया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश के कप्तान शांतो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन पर नाबाद हैं। बांग्लादेश जहां जीत से 357 रन दूर है तो वहीं भारत को मैच जीतने के लिए 6 विकेट चटकाने होंगे। भारत ने आज जो चार विकेट लिए हैं उनमें एक विकेट बुमराह और तीन विकेट अश्विन को मिले हैं।

बता दें कि इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत ने लंच के बाद अपनी दूसरी पारी 287 रन बनाकर घोषित कर दी। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 376 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर ही ढेर हो गई थी। पहली पारी में 227 रन की बढ़त के साथ भारत ने अपनी दूसरी पारी में 287 रन बनाकर 514 रन की लीड हासिल कर ली और मेहमान टीम को जीत के लिये 515 रन का मजबूत लक्ष्य दिया।

आज के मैच का मुख्य आकर्षण शुभमन और रिषभ के शतक रहे। लंच के बाद मेहदी हसन मिराज को रिटर्न कैच देने से पहले रिषभ ने अपनी शतकीय पारी में 128 गेंद खेल कर 13 चौके और चार छक्के लगाए। पंत उस समय क्रीज पर आए थे जब भारत के तीन अहम विकेट गिर चुके थे। ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों ने उन्होंने गिल के साथ मिल कर अपने खास अंदाज में बांग्लादेशी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दिया। यह उनके करियर का पांचवा शतक था।

पंत के आउट होने के बाद क्रीज पर आए केएल राहुल (22 नाबाद) के साथ मिलकर गिल ने करियर का पांचवां शतक पूरा किया। गिल का शतक पूरा होने के बाद ड्रेसिंग रुम में हलचल तेज हो गई जिसके बाद भारतीय पारी के घोषित होने के कयास लगाए जाने लगे। गिल ने अपनी शतकीय पारी में 243 मिनट क्रीज पर रह कर 176 गेंदे खेलीं और इस दौरान उन्होंने 10 चौके और चार छक्के लगाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button