
चमोली। जिले के कर्णप्रयाग में सोमवार रात की भारी बारिश से ब्लॉक के बनसोली गांव में आठ से अधिक घरों में दरारें आ गई। कई घरों के आंगन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीण कैलाश ने बताया कि भारी बरसात के कारण गिरीश चन्द्र खंडूड़ी के मकान के आगे का पुस्ता टूट गया। जिससे मकान पर जगह जगह दरारें आने से खतरा बना है।वहीं भगवती प्रसाद खंडूरी के मकान के आगे का चौक भी क्षतिग्रस्त हो गया। नरेंद्र खंडूड़ी का मकान के आगे का पुस्ता भी टूट गया है। वहीं दिनेश खंडूड़ी और अरूण खंडूड़ी के आंगन धंस गए। ऐसे में अब ग्रामीणों में डर का माहोल बना है। ग्रामीण रात को अन्य जगह रहने को मजबूर है। बताया कि सूचना सम्बंधित पटवारी को दे दी गई है। ग्रामीणों ने अन्य जगह विस्थापन की मांग की है।
दून समेत 12 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कभी धूप खिलने से उमस बढ़ रही है तो अचानक मौसम बदलने से भारी बारिश का दौर भी शुरू हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर से उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा एसडीआरएफ और प्रशासन को भी मुस्तैद रहने की सलाह जारी की गई है।
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और हरिद्वार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देहरादून और नैनीताल जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है। बताया गया है कि देहरादून और नैनीताल में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा बागेश्वर, पौड़ी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर में बिजली चमकने और गरज के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है। मौसम विभाग ने बकायदा येलो अलर्ट जारी कर लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश से बुरा हाल है। बीते दिन रुद्रप्रयाग जिले में सोनप्रयाग के पास भूस्खलन हो गया। इसके मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत हो गई। उत्तरकाशी जिले में भी वरुणावत पर्वत से लगातार भूस्खलन हो रहा है। चमोली और बागेश्वर जिलों में भी कई सड़कें अवरुद्ध बताई जा रही हैं। ऐसे में एक बार फिर से मौसम विभाग ने सभी को सतर्क रहने की अपील की है।