पेरिस ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर से ज्यादा भाला फेंकने के टारगेट को ऊपरवाले पर छोड़ दिया है। 26 साल के जेवलिन थ्रोअर ने शनिवार को एक सवाल पर कहा कि अब लगता है कि इस तरह के लक्ष्य को ‘ऊपरवाले’ पर छोडऩा होगा। नीरज ने पेरिस ओलंपिक में अरशद के 92.97 मीटर के स्कोर पर कहा, मैंने एक बार भी नहीं सोचा कि अरशद के थ्रो से बेहतर नहीं किया जा सकता।
मेरा दिमाग तैयार था, लेकिन शरीर साथ नहीं दे रहा था। बता दें कि नीरज ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता। उनके छह प्रयास में से पांच फाउल रहे। भारत पेरिस ओलंपिक की मेडल टैली में पांच ब्रॉन्ज और नीरज के सिल्वर के साथ बेहद खराब 71वें स्थान पर रहा।