पेरिस ओलंपिक में हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालिफाई करने का मामला देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में सुर्खियों में है। उन्हें सात अगस्त को महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य करार दे दिया गया। इसके बाद पहलवान सिल्वर मेडल को लेकर वल्र्ड खेल कोर्ट में पहुंची। 13 अगस्त को कोर्ट ने 16 अगस्त तक के लिए फैसला टाल दिया है। इस फैसले पर दुनिया नजर बनाए हुए है। भारत भी विनेश के हक में सिल्वर मेडल दिए जाने की उम्मीद लगाए बैठा है।
ऐसे में विनेश फोगाट दुनिया भर में गूगल सर्चिंग में टॉप पर पहुंच गई हैं। गूगल सर्च पर विनेश फोगाट दुनियाभर में सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली एथलीट रहीं। गूगल के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात दिन में विनेश फोगाट को दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में सर्च किया गया। इनमें से 23 देश ऐसे हैं, सर्च में 100 प्रतिशत स्कोर के साथ भारत सबसे टॉप पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर यूनाइटेड अरब है, जहां सर्च स्कोर 22 फीसदी है।