मुंबई। जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया का कप्तान बदल गया है। इस वक्त शुभमन गिल टी20 सीरीज में भारत की कमान संभाले हुए हैं। यह पांच मैचों की सीरीज है, जिसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया तीन टी20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी।
यह सीरीज 27 जुलाई से सात अगस्त तक चलेगी। हालांकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों से संन्यास ले लिया है। विश्व विजेता सभी खिलाड़ी इस वक्त आराम कर रहे हैं। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैचों में हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान हो सकते हैं, जबकि रोहित शर्मा वनडे के कप्तान होंगे, लेकिन रोहित शर्मा शायद ही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने जाएं। ऐसे में वनडे में टीम की कमान कौन संभालेगा, इस पर मंथन शुरू हो गया है। हालांकि दो नाम हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के नाम सुझाए गए हैं। इनमें हार्दिक पांड्या टी20 कप्तान होंगे और वनडे में केएल राहुल टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि अभी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।