पोर्ट मोरेस्बी। प्रशांत महासागरीय देश पापुआ न्यू गिनी में एंगा प्रांत के एक गांव में भूस्खलन से करीब 100 लोगों के मरने की आशंका है। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक पोर्ट मोरेस्बी से 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में काओकलाम गांव में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब तीन बजे भूस्खलन हुआ।
रिपोर्ट में पोरगेरा वूमन इन बिजनेस एसोसिएशन की अध्यक्ष एलिजाबेथ लारुमा के हवाले से कहा गया कि भूस्खलन से पूरा गांव मलबे में दब गया है। हादसे के दौरान लोग अपने घरों में सो रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरे अनुमान से करीब 100 से अधिक लोग जमीन के नीचे दबे हुए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने हालांकि अभी इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की है।