
वेडिंग डेस्टिनेशन की पहचान बना त्रियुगीनारायण मंदिर
शिव-पार्वती विवाह स्थली त्रियुगीनारायण में शादी को लेकर नवयुगलों में वृद्धि
बसंत पंचमी के दिन सात नव युगलों ने लिए सात फेरे
देश के विभिन्न राज्यों से लेकर विदेश से भी शादी को लेकर पहुंच रहे नवयुगल
देहरादून। भगवान शिव और माता पार्वती की विवाह स्थली त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी को लेकर इस साल भी एडवांस बुकिंग चल रही हैं। बीते बसंत पंचमी के अवसर पर 7 नवयुगल सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधे। बसंत पंचमी के दिन त्रियुगीनारायण में अच्छी मात्रा में बर्फबारी हुई, जिससे नवयुगलों के शादी समारोह में चार चांद लग गए। उनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ऐसे में त्रियुगीनारायण मंदिर में सात फेरे लेने को लेकर नवयुगलों की डिमांड बढ़ती जा रही है।
बता दें कि त्रियुगीनरायण मंदिर में प्रतिवर्ष शादियों को लेकर नवयुगलों की संख्या में वृद्धि हो रही है। देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी नवयुगल त्रियुगीनारायण मंदिर में विवाह के लिए पहुंच रहे हैं। स्थानीय निवासी नितिन जमलोकी ने कहा कि त्रियुगीनारायण मंदिर में हर साल सात फेरे के बंधन में बंधने को लेकर नवयुगल की बुकिंग बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों की ओर से इनकी हरसंभव मदद की जाती है। यहां पर होटल, लॉज, रेस्टोरेंट की पर्याप्त व्यवस्था है। यहां पहुंचकर नवयुगल आनंदित महसूस करते हैं। कहा कि वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में त्रियुगीनारायण की पहचान देश के साथ ही विदेशों में भी चर्चा का विषय बनी है।
वहीं, शनिवार को मौसम साफ होने के बाद क्षेत्र में बर्फ से ढका मनोरम दृश्य देखने को मिला। चारों ओर फैली बर्फ ने त्रियुगीनारायण की प्राकृतिक छटा को और अधिक आकर्षक बना दिया है।



