मनोरंजनस्पोर्ट्स

नहीं सुधर रहे दिग्वेश राठी, फिर की शर्मनाक हरकत, BCCI ने ठोंका भारी जुर्माना

इससे पहले उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान विवादित सेलिब्रेशन के लिए एक डिमेरिट पॉइंट मिला था।

IPL 2025: शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाइंटस (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला गए। इस मैच को LSG ने 12 रन से जीत लिया। मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिग्वेश राठी को मिला, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की। हालांकि मैच के बाद दिग्वेश राठी पर भारी भरकम जुर्माना लगा है। दरअसल दिग्वेश ने नमन धीर को बोल्ड करने के बाद एक बार फिर अपना नोटबुक सेलिब्रेशन दोहराया, जिसके चलते उन पर यह गाज गिरी है। राठी पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगा है, साथ ही दो डिमेरिट पॉइंट भी मिले हैं।

बता दें कि इससे पहले भी दिग्वेश राठी पर इस अंदाज में जश्न मनाने को लेकर मैच फीस का 25% जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट मिल चुका है। हालांकि उस सजा के बावजूद भी वो नहीं सुधरे और उन्होंने फिर वही सेलिब्रेशन दोहराया। बीसीसीआई की ओर से कहा गया, ‘यह इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत उनका दूसरा लेवल 1 अपराध था और उनके खाते में दो डिमेरिट पॉइंट्स हो गए हैं। इससे पहले उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान विवादित सेलिब्रेशन के लिए एक डिमेरिट पॉइंट मिला था।’ इससे पहले पंजाब के खिलाफ मैच में दिग्वेश ने प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया था। उनकी इस हरकत पर कई पूर्व खिलाड़ियों ने नाराजगी भी जताई थी।

वहीं, LSG के कप्तान ऋषभ पंत पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पंत को लेकर बीसीसीआई ने कहा, ‘चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।’ इस सीजन यह सजा पाने वाले पंत तीसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग और मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या भी स्लो ओवर रेट के लिए सजा भुगत चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button