नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने चेपॉक में केकेआर के खिलाफ सिर्फ तीन गेंदें खेलीं और वह तीन गेंद में केवल एक रन बनाकर नाबाद लौटे। धोनी जैसे ही मैदान पर बैटिंग के लिए उतरे तो उन्हें देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चेपॉक का पूरा स्टेडियम माही-माही से गूंज उठा।
धोनी ने तीन गेंद खेलकर इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया है। धोनी आईपीएल में सफलता से रन चेज करते हुए 28 बार नाबाद लौटे। जडेजा कुल 27 बार सफल रन चेज करते हुए नाबाद लौटे।