फ्लोरिडा। भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन ने मियामी ओपन 2024 टेनिस पुरुष युगल खिताब जीता लिया है। फ्लोरिडा के हार्ड रॉक स्टेडियम में शनिवार को खेले गये मियामी ओपन फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी एक घंटे 43 मिनट तक चले मुकाबले में एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी ऑस्टिन क्राजिसेक और क्रोएशिया के इवान डोडिग के खिलाफ 6(3)-7(7), 6-3, 10-6 से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही 44 वर्षीय बोपन्ना ने पिछले वर्ष इंडियन वेल्स में बनाए गए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि बोपन्ना पिछले वर्ष 43 साल की उम्र में सबसे उम्रदराज एटीपी 1000 मास्टर्स चैंपियन बने थे। इस जीत से बोपन्ना और एब्डेन को भी अपना पुरुष युगल रैंकिंग में शीर्ष स्थान फिर से हासिल करने में मदद मिली।