नई दिल्ली। आईपीएल में इस बार क्रिकेट फैन्स मोहम्मद शमी की आग उगलती गेंदबाजी नहीं देख पाएंगे। आईपीएल से पहले गुजरात टाइटन्स को जबरदस्त झटका लगा है। दरअसल, विश्व कप के हीरो रहे तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाएं टखने में चोट लगी है। इसके लिए उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी, जिसके चलते मोहम्मद शमी को ब्रिटेन जाना पड़ेगा।
इस वजह से वह मार्च में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक शमी को टखने में चोट लगी है, जिसके चलते उन्हें इंजेक्शन दिए जा रहे थे, लेकिन उनका असर नहीं हो पा रहा है। ऐसे में सर्जरी ही एकमात्र विकल्प है। टखने की चोट के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पा रहे हैं। मोहम्मद शमी ने अपना अंतिम मैच विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। यह भी माना जा रहा है कि वह टी-20 वल्र्ड कप से भी बाहर रह सकते हैं। बता दें कि हाल ही में हुए विश्वकप में मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से कहर मचा दिया था। उन्होंने सात मैचों में 24 विकेट लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया था।