रांची। इंग्लैंड खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारत ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र और टी-20 विश्वकप को देखते हुए उनका वर्कलोड मैनेज किया गया है। वह पांचवां टेस्ट खेलेंगे या नहीं। इसका फैसला चौथे टेस्ट मैच के परिणाम के बाद लिया जाएगा। बुमराह ने पिछले तीन टेस्ट में 80.5 ओवर गेंदबाजी की है। बुमराह ने इस सीरीज में 14 की औसत से सर्वाधिक 17 विकेट लिए हैं। विशाखापटनम के दूसरे टेस्ट में नौ विकेट लेकर वह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार रांची में भारतीय टीम से फिर से जुड़ गए हैं। उन्हें बंगाल का आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए राजकोट टेस्ट से पहले रिलीज किया गया था। उन्होंने बिहार के खिलाफ मुकाबले में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट लिए थे। मुकेश ने हैदराबाद के दूसरे टेस्ट में सिर्फ एक विकेट लिया था। अब देखना होगा कि मोहम्मद सिराज के साथी के रूप में वह खेलते हैं या फिर आकाश दीप को मौका दिया जाएगा। आकाश ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुई श्रृंखला में इंडिया ए के लिए सर्वाधिक 11 विकेट लिए थे।