भारत और इंग्लैंड के बीच जारी राजकोट टेस्ट मैच के तीसरे दिन की समाप्ति हो चुकी है। तीसरे दिन के खेल के अंत तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के लिए चौथे दिन शुभमन गिल और कुलदीप यादव पारी की शुरुआत करेंगे। खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने 104 रन बना लिए हैं। वहीं शुभमन 65 रन बनाकर नाबाद हैं। इस तरह भारतीय टीम के पास 322 रन की बढ़त हासिल हो गई है। खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों को रोहित शर्मा और रजत पाटीदार के रूप में दो विकेट हासिल हुए हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने मोहम्मद सिराज की दमदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की पारी को 319 रन के स्कोर पर समेट दिया था। सिराज ने टीम इंडिया के लिए पारी में चार विकेट अपने नाम किए थे। सिराज के अलावा कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के खाते में भी दो-दो विकेट आया। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने भी एक-एक विकेट लिए हैं। राजकोट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
भारतीय पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट लेकर अपना दबदबा बना लिया था, लेकिन कप्तान रोहित ने खुद मोर्चा संभालते हुए शतकीय पारी लगाकर टीम को मुश्किल से निकालने का काम किया। रोहित शर्मा ने टीम के लिए 131 रनों की दमदार पारी खेली। रोहित शर्मा के साथ मिलकर रविंद्र जडेजा ने भी क्रीज पर अपने पैर जमाए और उन्होंने भी बेहतरीन अंदाज में 112 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने भी 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। निचले क्रम में भी ध्रुव जुरेल ने 46 रन की दमदार पारी खेली, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 37 रन का योगदान दिया था।