रुड़की। पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पास चोरी की गई ई-रिक्शा भी बरामद कर ली है ओर अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
कलियर निवासी एहसान में पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका ई-रिक्शा अज्ञात चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक के पास चोरी कर लिया है। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने एसआई उमेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठित कर तलाश शुरू कर दी थी। टीम ने आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों व संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई और मुखबिर की सूचना पर कस्बा सरधना कालन्द के पास विपिन भट्टे से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम बाबू निवासी शाहजहां कालोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ हाल निवासी कालन्द के पास विपिन ईट भट्टा सरधना बताया है। आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी वकील उर्फ गोविंदा निवासी मेरठ ओर अखिल निवासी सरधना के साथ मिलकर तीन ई-रिक्शा चोरी की है।एक पिरान कलियर और दो ई-रिक्शा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से चोरी की है।उसने बताया कि वह पहले ई-रिक्शा की बुकिंग करते हैं फिर चालक को चाय बिस्किट के साथ निशाला पदार्थ देकर बेहोश कर चोरी कर लेते थे और उन्होंने उर्स व मेले में भी पहले रिक्शा किराए पर लेकर रुड़की गए थे।इस बीच उन्होंने चालक को बिस्किट खिलाकर बेहसो कर सड़क किनारे छोड़कर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया ई-रिक्शा चोरी में आरोपी बाबू पुत्र नूरा निवासी शाहजहां कालोनी मेरठ को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास चोरी की गई ई-रिक्शा भी बरामद कर ली है।और फरार आरोपी वकील उर्फ गोविंदा व अखिल की तलाश की जा रही है।