‘बड़े मियां छोटे मियां’ का नया पोस्टर रिलीज, फुल एक्शन मोड में नजर आए अक्षय-टाइगर
इसके साथ ही उन्होंने टीजर रिलीज की अपडेट शेयर की है।
मुंबई।बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मुख्य भूमिका हे। इस फिल्म में दोनों एक्शन और मस्ती का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने टीजर रिलीज की अपडेट शेयर की है।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ के नए पोस्टर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। हाथों में मशीन गन लिए अक्षय और टाइगर फायर कर रहे हैं। वहीं, बैकग्राउंड में कई सारी मिसाइल्स आते हुए दिख रही हैं। पोस्ट के साथ अक्षय कुमार ने बताया कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर 24 जनवरी, 2024 को सुबह 10 बजे रिलीज किया जाएगा।
बड़े मियां छोटे मियां को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ शामिल हैं। बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर इस वर्ष रिलीज की जाएगी।