उत्तराखंड

मौसम विभाग की चेतावनी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखबा दौरा स्थगित

ऐसे में प्रधानमंत्री अगर मार्च महीने में भी उत्तरकाशी यानी शीतकालीन यात्रा के दौरे पर आते हैं तो एक नया संदेश और बेहतर संदेश उत्तराखंड की इस यात्रा से देश-विदेश में जाएगा।

अब मार्च में आने की जताई जा रही संभावनाएं
जिला प्रशासन ने कर ली थी तैयारियां पूरी
6 मार्च का माना जा रहा है पीएम का प्रस्तावित दौरा
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी दौरा जिला प्रशासन ने स्थगित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी में शीतकालीन यात्रा में शामिल होने आ रहे थे। लेकिन मौसम विभाग ने बर्फबारी और येलो अलर्ट को देखते हुए प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित करना पड़ा है। अब पीएम नरेंद्र मोदी मार्च में आ सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और सरकार ने पूरी तैयारी कर ली थी। मंदिर और प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त किया गया था। वहीं जनसभा के लिए भी पूरी तैयारी कर ली गई थी। लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा फिलहाल स्थगित करके अगले महीने 6 मार्च को पीएम का दौरा प्रस्तावित रखा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे लगातार प्रधानमंत्री के इस दौर की तैयारी की समीक्षा भी कर रहे थे। अभी तक 36 हजार से अधिक श्रद्धालु इस बार शीतकालीन यात्रा पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री अगर मार्च महीने में भी उत्तरकाशी यानी शीतकालीन यात्रा के दौरे पर आते हैं तो एक नया संदेश और बेहतर संदेश उत्तराखंड की इस यात्रा से देश-विदेश में जाएगा। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए पीएम के इस शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है।

क्या बोले गढ़वाल कमिश्नर
फिलहाल मौसम की वजह से प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित हुआ है। हम जल्द ही दौरे की नई तारीख तय करेंगे। हालांकि अभी संभावना यही है कि अगले महीने 6 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी उत्तरकाशी दौरे पर आ सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए यह दौरा प्रस्तावित है।
– विनय शंकर पांडे, गढ़वाल कमिश्नर

चारधाम शीतकालीन यात्रा अब तक 36 हजार श्रद्धालु कर चुके दर्शन
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 फरवरी को उत्तरकाशी के मुखबा पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर पर्यटन विभाग तैयारी में जुटा हुआ है। इसके जरिए राज्य सरकार शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देना चाहती है। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा इसी से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री के इस दौरे के जरिए शीतकालीन यात्रा का संदेश देश-दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश है तो वहीं पर्यटन विभाग भी तैयारियों में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। दरअसल, उत्तराखंड में 6 महीने चारधाम यात्रा के बाद शीतकालीन गद्दीस्थल पर भी कई तीर्थयात्री पहुंचते हैं, लेकिन शीतकाल में तीर्थयात्रा को लेकर कुछ खास जानकारी लोगों को नहीं है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार शीतकालीन यात्रा को भी राज्य में पूरी तरह से खोलना चाहती है। इसके लिए तमाम प्रयास भी किए जा रहे हैं। बड़ी बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 27 फरवरी को पीएम मोदी उत्तरकाशी जिले के हर्षिल-मुखबा पहुंच रहे हैं।

20 दिन में हेलीपैड के लिए सड़क और मुखबा में पार्किंग का हुआ निर्माण
देहरादून। पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न कराए गए हैं। जिसके तहत बगोरी हेलीपैड को सड़क से जोड़ दिया गया है। खास बात ये है कि करीब बीस दिन की अवधि में वनभूमि समेत अन्य सभी जरूरी स्वीकृतियां प्राप्त कर लोक निर्माण विभाग ने सड़क का निर्माण पूरा किया है। सामरिक दृष्टि से अहम इस हेलीपैड के सड़क से जुड़ने से सेना को काफी सहूलियत होगी। वीआईपी लोगों के इस क्षेत्र में आवागमन की व्यवस्था के लिए नागरिक प्रशासन को भी सुविधा मिलेगी। तमाम सड़कों का सुधार किए जाने के साथ ही हेलीपैड, बगोरी मार्ग और गंगोत्री राजमार्ग के किनारे भी पार्किंग की व्यवस्थाएं की गई हैं। मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा करीब 120 हल्के वाहनों की क्षमता की पार्किंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मुखबा में गंगा मंदिर परिसर तक पैदल मार्ग के निर्माण करने के साथ ही मंदिर की सीढ़ियों को सुधारा और संवारा गया है। इससे मंदिर तक श्रद्धालुओं का आवागमन सुविधाजनक और सुरक्षित हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button