
उत्तराखंड के देहरादून में 38वीं राष्ट्रीय वुशू खेलों में हिमाचल की टीम ने जबरदस्त प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दो ब्रांज मेडल जीते। एचपी स्टेट वुशू एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल मिन्हास ने बताया कि इस बार की वुशू टीम की दो प्रमुख खिलाड़ी मधु और दिव्या ने ब्रांज मेडल जीते। इसके अलावा हिमाचल टीम की अन्य सदस्य रिया, दिव्या, आर्य, पूनम, शिवानी, ज्योति, मधु, आशीष और उमेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
हिमाचल के शानदार प्रदर्शन को लेकर वुशू एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडिया फेडरेशन के वाइस प्रेजिडेंट और एचपी स्टेट वुशू एसोसिएशन के महासचिव पीएन आज़ाद, प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल, टीम मैनेजर खेम राज चौहान और टीम कोच चेत राम ने भी टीम को बधाई दी।